Welcome to Government College, Jaijaipur
District-Janjgir-Champa
Quick Links
शासकीय नवीन महाविद्यालय जैजैपुर अपने स्थापना के 9 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है । इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा आरंभ की गई ।
अपने स्थापना के दिनों में महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं ने अनेक संघर्ष किये हैं। आरंभ में यह महाविद्यालय शासकीय कन्या स्कूल एवं शासकीय बॉयज स्कूल जैजैपुर में संचालित होता रहा ।
आज महाविद्यालय के पास स्वयं का नया भवन है । इस भवन में महाविद्यालय वर्ष 2010 से लगना प्रारंभ हुआ । आज महाविद्यालय के पास स्वयं के भवन के साथ-साथ खेल परिसर, उद्यानिकी, सायकल स्टैण्ड इत्यादि संसाधन उपलब्ध है । छात्र/छात्राओं एवं महाविद्यालय में आने वाले सभी लोगों को आवागमन के साधन, सड़क की पीड़ा हमेशा शालती रही है लेकिन इस वर्ष 2015 में इस क्षेत्र के माननीय लोकप्रिय युवा विधायक
श्री केशव प्रसाद चन्द्रा जी, प्रभारी मंत्री माननीय अमर अग्रवाल एवं वर्तमान कलेक्टर ओ.पी.चौधरी के अथक प्रयास से इस कमी को दूर कर लिया गया है।
सत्र 2014-15 में इस महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 640 की जो 2013-14 की तुलना में 100 अधिक है। 2014-15 में महाविद्यालय में एम.ए. अंतिम हिन्दी में लगभग 90 विद्यार्थी नियमित एवं स्वाध्यायी रूप में परीक्षा दिया जो एक नई उपलब्धि इस महाविद्यालय के वर्ष भर की उपलब्धियों में छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर के एन.एस.एस. कैम्प में भाग लेकर बी.ए.अंतिम के छात्र श्री धनंजय कंवर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है । एन.एस.एस. की राज्य स्तर कैम्प में दुर्ग में इस महाविद्यालय के 2 छात्र गुलाब सिंह चन्द्रा एवं सूरज लहरे बी.ए. द्वितीय वर्ष ने भाग लिया है । इस वर्ष बी.एस.सी. भाग-3 एवं बी.ए. भाग-3 में कई छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी अंक लेकर उत्तीर्ण किया ।
साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधि में इस महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता अन्तरमहाविद्यालयन स्तर में प्रथम एवं जिला स्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया | इसमें उमेश कुमार बी.एस.सी. अंतिम वर्ष, अंजली चिंद्रोले बी.एस.सी.प्रथम वर्ष एवं अमित कुमार बी.एस.सी. प्रथम वर्ष का नाम उल्लेखनीय है।
Read more