शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर वर्ष 2022-23 में अपने स्थापना के 16 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है । इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा आरंभ की गई । अपने स्थापना के दिनों में महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं ने अनेक संघर्ष किये हैं। आरंभ में यह महाविद्यालय शासकीय कन्या स्कूल एवं शासकीय बॉयज स्कूल जैजैपुर में संचालित होता रहा ।
सन् 2010 से महाविद्यालय स्वयं के भवन में संचालित है जो लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में खेल परिसर उद्यानिकी, सायकल स्टैंड के साथ फैला हुआ है। महाविद्यालय में 14 अध्ययन कक्ष, 4 प्रयोगशाला, 01 कम्प्यूटरकक्ष, 01 ग्रंथालय है। जिसका उपयोग अध्ययन-अध्यापन के साथ महाविद्यालय में आयोजित होने वाले अनेक कार्यक्रमों के लिए किया जाता है।
परिकल्पना -इस ग्रामीण अंचल के छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास, नैतिकमूल्यों, अनुशासन सहित गुणवत्ता एवं पूर्ण शिक्षा प्रदान करना एवं उन्हें रोजगारोन्मुख बनाना ।
लक्ष्य :-
· 1. अध्ययन-अध्यापनके नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करना।
2. इस ग्रामीणक्षेत्र के छात्र / छात्राओं में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, आत्म सम्मान, आपसी एकता एवं भाईचारा जैसे मूल्यों को विकसित तथा अपने संस्था के प्रति गौरवांवित महसूस कराना।
3.समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रोंकी शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना तथा उन्हें शोध, नवरचना तथा रोजगार के अवसरों के लिए प्रेरित करना।
4. सत्र 2021-22 में राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यानयन परिषद द्वारा उच्च शिक्षा गुणवत्ता आकलन एवं मान्यता महाविद्यालय को प्रदान करवाना।
5. महाविद्यालय कोयू.जी.सी. द्वारा 2F एवं 12B में संबंद्धता प्राप्त करना ।
6. 'सा विद्या सद्गुणा' महाविद्यालय का आदर्श वाक्य है। महाविद्यालय परिवार इसे सफल बनाने हेतु समर्पित है।