Library

पुस्तकालयः  महाविद्यालय के पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकें है ।
1. विद्यार्थियों को पंद्रह दिन में एक बार दो पुस्तकें निर्गमित की जाती है, पुस्तकें निर्धारित समय पर वापस नहीं किये जाने । पर 01 रूपये प्रतिदिन की दर से दण्ड देय होगा । पुस्तक क्षतिग्रस्त होने पर नियमानुसार राशि देय होगी।
2. वाचनालय में समयानुकूल पत्र/पत्रिकाएं पढ़ने हेतु उपलब्ध रहती है ।
टीप : 1. विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त वर्तमान सत्र का परिचय पत्र (आई कार्ड ) दिखाने पर ही पुस्तकें निर्गमित की जावेगी। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व समस्त पुस्तकें जमा करके अदेय प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा ।

बुक बैंकः छत्तीसगढ़ शासन की सहायता से अजा एवं अजजा के विद्यार्थियों के लिये महाविद्यालय में बुक बैंक गठित है, जहाँ से विद्यार्थियों को एक संपूर्ण सत्र के लिये निःशुल्क पुस्तकें निर्गमित की जाती है। विद्यार्थियों को इस हेतु ग्रंथालय से आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर भरना पड़ता है इस हेतु जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना आवश्यक है। पुस्तकें खो जाने, क्षतिग्रस्त होने पर विद्यार्थी को उसकी पूर्ति करना आवश्यक है।