NSS

राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.): महाविद्यालय में रासेयो की 100 सदस्य वाली समन्वित इकाई, सत्र 2011-12 से कार्यरत है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी श्रमदान, पौधारोपण, प्रौढ़ शिक्षा, स्वच्छता, रक्तदान, अल्प बचत एंव समयानुकूल समाज सेवा का कार्य करते है। बी एवं सी प्रमाण-पत्र परीक्षा की पात्रता हेतु नियमित गतिविधियों में 75प्रतिशत उपस्थिति और कम से कम एक शिविर में भागीदारी आवश्यक है। विद्यार्थी के सर्वागीण विकास में रा.से.यो, की भूमिका महत्वपूर्ण है । महाविद्यालय के सात छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय एन.एस.एस. शिविर में शामिल हुये जिनमें मनोज कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, परमेश्वर आगरे, सतीश कुमार, सतरूपा चन्द्रा, हमेन्द्र कुमार, रूखसार थे। इनमें से सतरूपा ने राज्य स्तरीय रंगोली में प्रथम स्थान तथा पुष्पेन्द्र कुमार ने चित्रकला में राज्य स्तर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सत्र 2014-15 का सात दिवसीय विशेष कैम्प ग्राम पंचायत बहेराडीह (ओड्केरा) में सम्पन्न हुआ जिसमें स्वयंसेवी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये । इसमें 95 छात्र-छात्राओं ने डॉ. आर.बी.सोनवानी एवं मथुरा महिलांगे के निर्देशन में पूर्ण किया। रासेयो में महाविद्यालय की बी.एस.सी. की छात्रा सुश्री विमला भारद्वाज तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र गुलाब सिंह चन्द्रा को बेस्ट स्वयं सेवक एनएसएस अवार्ड मिला । वहीं श्री धनंजर सिंह कंवर ने राष्ट्रीय शिविर शिमला में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया । रा.से.यो. राज्य स्तरीय शिविर में महाविद्यालय के छात्र एम. गुलाब सिंह चन्द्रा बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं सूरज लहरे बी.ए. द्वितीय वर्ष ने भाग लिया । श्री नन्द कुमार चन्द्रा बी. ए. अंतिम वर्ष को ईयर ऑफ द स्टूडेंट घोषित किया गया